Quantcast
Channel: 08 Aug Archives - Ghumakkar - Inspiring travel experiences.
Viewing all articles
Browse latest Browse all 748

पवित्र गुफा और हिमलिंग दर्शन (Part 4)

$
0
0
गुफा से बाहर निकलते ही मोह माया फिर से आपको जकड़ लेती है। मैं भी जैसे ही गुफा से बाहर आया तो मुझे भी अपने साथियों की याद आई. जाने वो कहाँ रह गए? यह सोचता हुआ और भोले नाथ से अगले वर्ष फिर बुलाने की प्रार्थना करता हुआ सीडियां उतरने लगा। जूताघर से से अपने जूते लिए । उस समय ठीक 2:30 बज रहे थे यानि की मैं किसी भी हिसाब से लेट नहीं था। नीचे उतर कर एक लंगर से बेसन का एक पुड़ा मीठी चटनी के साथ खाया और दूसरे से एक कटोरी खीर। तीसरे लंगर से गरम चाय पी और फिर से तरोताजा हो वापसी शुरू कर दी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 748

Trending Articles