Quantcast
Channel: 08 Aug Archives - Ghumakkar - Inspiring travel experiences.
Viewing all articles
Browse latest Browse all 748

मांडू दर्शन भालसे परिवार के संग

$
0
0
इस संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम अशर्फी महल क्यों कर पड़ गया, इसके बारे में मैने दो कहानियां सुनी हैं - एक उस गाइड के मुंह से जो मुकेश भालसे ने मांडू दर्शन कराने के लिये तय किया था। उस गाइड के अनुसार, "मुगल बादशाह जहांगीर की बेगम बहुत ज्यादा प्रेगनेंट थी और अशर्फी महल की सीढ़ियां चढ़ने में आनाकानी कर रही थी । इसके लिये बादशाह ने प्रत्येक सीढ़ी पर चढ़ने के लिये बेगम पर अशर्फी लुटाने का वायदा किया। अशर्फी के लालच में बेगम अपनी प्रेगनेंसी को भुला कर सीढ़ियां चढ़ती चली गई।" दूसरी कहानी आर. बी. देशपांडे अपनी पुस्तक "Glimpses of Mandu: Past and Present" में उद्धृत करते हैं, जो वास्तव में बादशाह जहांगीर की मुंह जबानी है -

Viewing all articles
Browse latest Browse all 748

Trending Articles